अमेरिका में पहली बार भारतवंशी को 23 फरवरी को मिलेगी मौत की सजा

( 5146 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 18 12:01

वाशिंगटन|अमेरिका के पेनसिलवेनिया में बच्ची और उसकी दादी की हत्या के दोषी भारतवंशी रघुनंदन यांदमुरी को 23 फरवरी को फांसी दी जा सकती है। पेनसिलवेनिया की कोर्ट ने फांसी की तारीख तय कर दी है। हालांकि पेनसिलवेनिया के गवर्नर ने राज्य में फांसी की सजा पर रोक लगा रखी है, जिससे सजा टल सकती है। यांदमुरी ने 2012 में दोस्त वेंकट कोंडा शिवन्ना की 10 माह की बेटी सान्वी वन्ना का अपहरण करने की कोशिश की थी। इसी दौरान उसकी दादी सत्यार्थी वन्ना की चाकू से हत्या कर दी थी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.