भारती एयरटेल को मिली बड़ी राहत

( 6183 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 18 12:01

भारती एयरटेल को मिली बड़ी राहत आधार संख्या जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूएडीआई) ने भारती एयरटेल को अपने मोबाइल उपभोक्ताओं का आधार आधारित सत्यापन करने की छूट कुछ और समय के लिए दे दी है। कंपनी आगामी 31 मार्च तक बायोमीट्रिक पुनर्सत्यापन के लिए दी गई है।प्राधिकरण ने पिछले महीने एयरटेल को 10 जनवरी तक यह सुविधा उपयोग करने की मंजूरी दी थी। पर इसके साथ शर्त थी कि वह अपने उन ग्राहकों की एलपीजी सब्सिडी की वह राशि वापस करे जो उनकी बिना स्पष्ट सहमति के एयरटेल पेमेंट बैंक में चली गयी थी। यह राशि 138 करोड़ रपए बनती थी। इस घटनाक्र म से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि एयरटेल पेमेंट बैंक के आधार से ई-केवाईसी सत्यापन करने पर प्राधिकरण की रोक फिलहाल जारी रहेगी। यह रोक अंतिम जांच पूरी हो जाने और आडिट रपट आ जाने तक रहेगी।इस संबंध में संपर्क किए जाने पर एयरटेल के प्रवक्ता ने बताया, हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि प्राधिकरण ने भारती एयरटेल को 31 मार्च 2018 तक आधार आधारित ई-केवाईसी सत्यापन की मंजूरी दे दी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.