चीन की 6.9 फीसद रहेगी आर्थिक वृद्धि

( 4569 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 18 12:01

पेइचिंग । चीन के जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले यहां के प्रधानमंत्री (प्रीमियर) ने देश की आर्थिक वृद्धि दर को लेकर अनुमान लगाया है। उन्होंने 2017 में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.9 फीसद रहने की उम्मीद जताई है।चीन के अधिकारी अगले हफ्ते सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से संबंधित आधिकारिक आंकड़े जारी करेंगे लेकिन चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने इससे पहले पूर्वानुमान जारी किया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार को कंबोडिया में राजनयिक शिखर सम्मेलन में ली ने भाषण में कहा, पिछले एक साल से चीनी अर्थव्यवस्था स्थिरता और वृद्धि पथ पर अग्रसर रही है। इसकी समग्र परिस्थितियां उम्मीद से बेहतर रही हैं। वर्ष 2016 में चीन की अर्थव्यवस्था 6.7 फीसद की दर से आगे बढ़ रही थी, लेकिन 2017 की पहली छमाही में इसमें सुधार का अनुभव किया गया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.