घरेलू बाजार में पिछले साल बिके रिकार्ड वाहन

( 4093 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 18 12:01

घरेलू बाजार में पिछले साल वाहन बिक्री रिकार्ड स्तर पर रही। हालांकि गत दिसम्बर में कारों की बिक्री में गिरावट का रुख रहा।वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कैलेंडर वर्ष 2017 में देश में रिकार्ड दो करोड़ 37 लाख 39 हजार 780 वाहन बिके। साथ ही दुपहिया और यात्री वाहनों की बिक्री भी रिकार्ड स्तर पर रही। यात्री वाहनों की बिक्री पहली बार किसी कैलेंडर वर्ष में 30 लाख के पार पहुंची है। यह वर्ष 2016 के 29,66,603 से 8.85 फीसद बढ़कर 32,29,109 पर पहुंच गई।दुपहिया वाहनों की बिक्री भी पहली बार कैलेंडर वर्ष के दौरान एक करोड़ 90 लाख के पार रही। यह वर्ष 2016 के 1,76,86,685 से 8.43 फीसद बढ़कर 2017 में 1,91,76,905 इकाई रही। सियाम के उपमहानिदेशक सुगातो सेन ने बताया कि यह पिछले पांच साल में यात्री वाहनों की बिक्री में सबसे तेज बढ़ोतरी है। इससे पहले वर्ष 2012 के दौरान बिक्री 9.77 फीसद बढ़ी थी।दिसम्बर में कारों की बिक्री लगातार दूसरे साल घटी है। नोटबंदी के बाद दिसम्बर 2016 में कारों की 8.14 फीसद घटी थी। यात्री वाहनों की बिक्री में भी 1.36 फीसद की गिरावट दर्ज की गयी थी। यात्री वाहनों में कारों के साथ उपयोगी वाहन और वैन आते हैं।कमजोर आधार के कारण दिसम्बर 2017 में कारों की बिक्री 0.18 फीसद घटकर 1,58,326 इकाई रह गई। वहीं, उपयोगी वाहनों की बिक्री 15.03 फीसद बढ़कर 67,073 इकाई और वैनों की बिक्री 31.34 फीसद बढ़कर 14,313 इकाई पर रही। इस प्रकार यी वाहनों की कुल बिक्री गत दिसम्बर में 5.22 फीसद बढ़कर 2,39712 इकाई रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.