भागवत कथा के कार्ड वितरण का काम जोरों पर-

( 9966 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 18 10:01

भागवत कथा के कार्ड वितरण का काम जोरों पर- पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी द्वारा आगामी 22 जनवरी से 28 जनवरी 2018 से बी एन विश्विद्यालय ग्राउंड पर होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के कार्ड वितरण का काम उदयपुर संभाग में जोर-शोर से चल रहा है आयोजन समिति के मुख्य संयोजक प्रकाश अग्रवाल ने बताया बुधवार को शहर के सैक्टर 11, सेक्टर 4 ,गायत्री नगर इंदिरा नगर, किशनपोल, अंबा माता, सर्वऋतु विलास, गुलाब बाग रोड, प्रताप नगर एवं देबारी क्षेत्र में कार्ड वितरण का काम किया गया.
कार्ड वितरण के कार्य में मुकेश पवार, कार्तिकेय नागर, मनीष जैन, विश्वास शर्मा ,अशोक अग्रवाल, पूनम छापरवाल, अनिल बंसल, गोपाल कनेरिया, एवं विक्रम अग्रवाल के नेतृत्व में अलग अलग टोलिया निकली .
आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कुछ दिनों में शहर के प्रमुख मार्गो में जनसंपर्क के लिए 2 से 3 घंटे रोजाना निकला जाएगा.भागवत कथा कार्यालय में निमंत्रण पत्र तैयार करने में सैकड़ों लोग प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.