भीमा कोरेगांव के अभिवादन रैली पर हुऐ हमले के विरोध में निकाली आक्रोश रैली

( 13188 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jan, 18 13:01

भीमा कोरेगांव के अभिवादन रैली पर हुऐ हमले के विरोध में निकाली आक्रोश रैली बाडमेर । बुधवार को बाडमेर जिला मुख्यालय पर भीमाकोरे गांव में अभिवादन रैली पर हुए कायराना हमले के विरोध में जिला मुख्यालय पर भारतीय संविधान को बचाने की मुहीम में बहुजनों के दो दर्जन भर संगठनों ने सामूहिक रूप से विशाल रैली, धरना-प्रदर्शन कर हमले का विरोध जताकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।
सामुहिक रैली, प्रदर्शन कार्यक्रम को बहुजन मुक्ति पार्टी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मोतीराम मेणसा, रामनारायण चौधरी, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, उदाराम मेघवाल हिदायतुल्ला गागरिया, मुकेश धारू, सीईसी सदस्य बीएमएम, भैरूलाल नामा, लक्ष्मण वडेरा, मोहनलाल बारूपाल प्रदेश महासचिव बीएमएम, भैरूसिह फुलवारिया, हुकमेश राठौड बालोतरा, रमेश बालोच, रमेश मन्सूरिया, पांचराज वणल, ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम को आयोजन स्थल पर भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारतीय बेरोजगार मोर्चा, भारतीय युवा मोर्चा, राष्ट्रीय अत्याचार निवारण बल, भारतीय पत्रकार संघ, राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ, मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शौध संस्थान बाडमेर, आदर्श जाट महासभा, जटिया समाज दलित अत्याचार निवारण समिति मा शबरी एकलव्य भील संस्थान, रामदेव शिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, कमठा यूनियन, बहुजन मुक्ति पार्टी, भील महासभा, भीम आर्मी, अम्बेडकर युवा मण्डल रामसर द्वारा भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता हितचितक साथियों ने बहुजन समाज में भारी हुंकार की आगामी समय में बहुजनों पर हो रहे हमलों के खिलाफ बहुजन समाज अपने हक अधिकार बचाने के लिए सडको पर बहुजन क्रांति मोर्चा के नाम राज्य के सात संभाग में १-५ लाख की संख्या में बहुजन संगठनों का संगठन बनाकर महारैली निकाली जायेगी। सविधान विरोधी ताकतों को मुंह तोड जवाब दिया जायेगा।
मूलनिवासी बहुजन समाज ने भीमा कोरे गांव हमले का विरोध जताया। बहुजन समाज के बहुजन मूलनिवासी को सम्बोधित करते हुए मोतीराम मेणसा प्रदेश अध्यक्ष बीएमपी ने कहा कि भीमाकोरे गांव हमले को बक्शा नही जाएगा। आगामी समय में क्रांति अभिवानदन कार्यक्रम पूरे देश में पहुचाया जाएगा। संगठन को आगामी कार्यक्रम में बहुजन मूल निवासी समाज को घर-घर जाकर जागृति का कार्यक्रम चलाया जायेगा। कार्यक्रम का मंच संचालन बीवीएम प्रदेश महासचिव कानाराम बारूपाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापित प्रेम पंवार ने किया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.