डॉटर्स आर प्रीसियस संवाद कार्यक्रम 9 को

( 5919 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jan, 18 15:01

उदयपुर /बेटी को कोख में पूरा संरक्षण मिले इसके लिए डॉटर्स आर प्रीसियस कार्यक्रम मंगलवार 9 जनवरी को गीतांजलि मेडिकल कालेज के सभागार में आयोजित होगा। ‘बेटियां अनमोल है‘ डेप रक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी के अध्यक्ष एवं एनएचएम मिशन निदेशक नवीन जैन 500 से अधिक युवा डेप रक्षकों को ऑडियो वीडियो युक्त प्रजेन्टेशन से आवश्यक जानकारी देंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजीव टांक ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर 24 जनवरी को जिले में 100 से अधिक स्कूल कॉलेजों में आयोजित डॉटर्स आर प्रीसीयस अभियान में जनजागरूकता विकसित करेंगे। उन्होंने आमजन से भी इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.