न्यूनतम पेंशन 7500 रपए होने की उम्मीद

( 13211 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jan, 18 09:01

न्यूनतम पेंशन 7500 रपए होने की उम्मीद नई दिल्ली कर्मचारी पेंशन योजना-95 के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगियों को अंतरिम राहत के राहत के रूप में न्यूनतम 5,000 रपये मासिक मिल सकता है और यह अंतत: 7,500 रपए हो सकता है।
इस मामले को आगे बढ़ा रहे संगठन ने श्रम मंत्रालय से मिले आश्वासन के आधार पर यह कहा है।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा प्रबंधित कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (ईपीएस-95) के तहत फिलहाल पेंशन 1,000 रपए मासिक है। आल इंडिया ईपीएस-95 पेंशनर्स संघर्ष समिति ने एक बयान में कहा कि श्रम मंत्रालय ने एक बैठक प्रतिनिधमंडल को उक्त आश्वासन दिया।
प्रतिनिधियों के साथ मंत्रालय की छह दिसंबर 2017 को बैठक हुई थी। संगठन के अनुसार मंत्री ने समिति को आास्त किया कि न्यूनतम पेंशन 7,500 रपए मासिक करने समेत उनकी अन्य मांगों पर प्रधानमंत्री के साथ-साथ वित्त मंत्रालय के साथ र्चचा की जाएगी। पेंशनभोगियों के संगठन ने मांग की थी कि ईपीएस-95 के अंतर्गत आने वाले सभी 60 लाख पेंशनभोगियों को न्यूनतम मासिक पेंशन 7,500 रपए तथा अंतरिम राहत के रूप में 5,000 रपए दिए जाएं।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.