दूरबीन से ऑपरेशन कर निकाली,एक किलो की गांठ

( 15142 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jan, 18 09:01

गर्भाशय में थी एक किलो की गांठ, दूरबीन से ऑपरेशन कर निकाली

दूरबीन से ऑपरेशन कर निकाली,एक किलो की गांठ उदयपुर। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं लेप्रोस्कॉपिक सर्जन डॉ. मोनिका (शर्मा) खंडेलवाल एवं टीम ने महिला के गर्भाशय से करीब एक किलो की गांठ बिना चीरफाड के दूरबीन से ऑपरेशन कर निकाली। यह ऑपरेशन गर्भाशय को सुरक्षित रखते हुए किया गया ताकि भविष्य में महिला गर्भाधान से वंचित ना हो।
ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन संभाग में जटिल ऑपरेशन एवं चीरफाड से किए जाते हैं। गर्भाशय से इतनी बडी गांठ दूरबीन से निकालने का यह संभाग का पहला ऑपरेशन है। यह महिला कई वर्षों से इस फाइब्रोइड एवं निःसंतानता से पीडत थी। दूरबीन से हुए ऑपरेशन के बाद बुधवार को इस महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ एवं परिजन भी इस नई तकनीक से हुए इतने बडे ऑपरेशन को लेकर संतुष्ठ है। डॉ. मोनिका ने बताया कि अब तक इस तरह का एडवांस ऑपरेशन के लिए मरीज को अहमदाबाद या मुंबई जैसे बडे शहरों में जाना होता था, लेकिन अब जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में भी यह सुविधा उपलब्ध होने से उदयपुरवासियों को यहीं पर ईलाज मुहैया हो सकेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.