डॉ. मोहित का अध्याय रह्यूमेटोलॉजी के मैन्यूअल में शामिल

( 16556 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 17 21:12

डॉ. मोहित का अध्याय रह्यूमेटोलॉजी के मैन्यूअल में शामिल उदयपुर। जीबीएच जनरल हॉस्पिटल के आर्थराइटिस रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित गोयल का देश की प्रतिष्ठित रह्यूमेटोलॉजी संघ की मैन्यूअल में एक अध्याय शामिल किया गया है। यह मैन्यूअल गुरूवार को अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के प्राचार्य डॉ. एसके कौशिक ने डॉ. मोहित गोयल को भेंट किया। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि देशभर के रह्यूमेटोलॉजी विशेषज्ञों का राष्ट्रीय सम्मेलन पिछले दिनों लखनउ में हुआ था। वहां रह्यूमेटोलॉजी संघ की ओर से प्रकाशित प्रतिष्ठित पुस्तक मैन्युअल ऑफ रह्यूमेटोलॉजी के पांचवें संस्करण का विमोचन किया गया। इस संस्करण में आर्थराइटिस विशेषज्ञ डॉ. मोहित गोयल के पॉलीमायल्जिया रह्यूमेटिका एवं ज्वाइंट सेल आर्थेराइटिस को अध्याय के रूप में शामिल किया गया। इसमें बताया गया कि यह रोग इम्यूनोलॉजिकल रोग है जिसके कारण आर्थराइटिस के अलावा मांसपेशियों में दर्द एवं रक्त धमनियों में सूजन भी होती है। डॉ. गोयल दक्षिण राजस्थान के पहले डॉक्टर है जिनके अध्याय इस मैन्यूअल में शामिल हुआ है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.