सक्का ने बनाई सबसे छोटी सोने की एशेज ट्रॉफी

( 7147 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 17 21:12

सक्का ने बनाई सबसे छोटी सोने की एशेज ट्रॉफी उदयपुर, उदयपुर के स्वर्ण शिल्पकार इकबाल सक्का ने सबसे छोटी सोने की एशेज ट्रॉफी बनाकर सबसे छोटी ट्राफी होने का दावा प्रस्तुत किया है। सक्का के अनुसार 3 मिलीमीटर ऊंचाई व 100 मिलीग्राम सोने में एशेज ट्रॉफी की रिप्लिका बनाकार एक नयी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट की दुनिया में सबसे पुरानी 135 साल से चली आ रही एशेज सीरीज ट्रॉफी विश्वविख्यात है। सक्का ने यह एशेज ट्रॉफी की यह कलाकृति लॉर्ड्स के एमसीसी म्यूजियम में रखने हेतु राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पत्र लिखकर आग्रह किया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.