पशुपालकों का त्रिदिवसीय आवासीय शिविर सम्पन्न

( 3078 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 17 17:12

उदयपुर /राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में बंासवाडा जिलें के पशुपालकों का त्रिदिवसीय आवासीय शिविर का बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पशुपालकों ने अपने पास उपलब्ध पशुधन एवं संसाधनों के माध्यम से वर्ष 2022 तक अपनी अपनी आय को दुगुनी करने का संकल्प लिया। संस्थान के डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने कहा कि पशुपालक के पास उपलब्ध पशुधन का वे मुचित उपयोग कर उपयुक्त पशु प्रबन्धन करें और नवीनतम तकनीकी को अपना कर विभागीय कार्यक्रम योजनाओं से लाभ लें। उपनिदेशक डॉ. राकेश पोखरना ने मुर्गी पालन व डॉ.सुरेश शर्मा ने स्वच्छ पर प्रकाश डाला। इस अवसर परं डॉ. चन्द्रशेखर भटनागर व डॉ.एम.सी शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.