उदयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

( 11704 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 17 17:12

वॉल सिटी एरिया में 2 वर्ष में होंगे करीब 500 करोड़ के कार्य

उदयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट उदयपुर /उदयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से उदयपुर शहर की तस्वीर बदल जायेगी, आगामी दो वर्ष की अवधि में करीब पांच सौ करोड़ के विविध कार्य वॉल सिटी एरिया में कराए जाएंगे। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड अध्यक्ष एवं स्वायत शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. मंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गई।
गुणवत्ता के लिए बेहतरीन अनुभव साझा हों
डॉ. सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराए जाने वाले कार्य गुणवत्ता, उच्च तकनीक एवं कम लागत के साथ बेहतरीन ढंग से सम्पादित हों। इसके लिए उन्होंने जयपुर, कोटा एवं उच्च तकनीकी संस्थानों के मॉडल्स एवं विषय विशेषज्ञों के अनुभव साझा किए जाने की सलाह दी।
स्मार्ट परिवहन सेवाएं सुलभ हो
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि नागरिकों को बेहतरीन ट्रान्सपोर्ट सेवा के मद्देनजर सिटी बस सेवा में एसी एवं डीलक्स बसों को भी शामिल करंे ताकि आमजन को सस्ता, सुरक्षित एवं प्रदूषण रहित परिवहन सेवाएं सुलभ हो। निगम आयुक्त ने बताया कि सिटी बसों में 27 की बढ़ोतरी की जा रही है जबकि 8 पहले से संचालित हैं।
कार्यों की सतत मॉनिटरिंग हो
डॉ. सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग हो। इसके लिए पर्याप्त स्टाफ लगाया जाए जहां रिक्त पद हैं वहां संविदा आधारित सेवाएं ली जाए ताकि कार्यों की गुणवत्ता में कहीं कमी न आने पाए।
स्मार्ट रोड्स के लिए दो साइट चयनित
स्मार्ट सिटी उदयपुर में दो प्रमुख मार्गों अम्बेरी से सुखेर (करीब 3.5 किमी) तथा अहमदाबाद से उदयपुर प्रवेश स्थल पर चौराहे से उदयपुर की ओर मार्ग को स्मार्ट सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। डॉ. मंजीत सिंह ने इसके लिए आगामी 15 दिन में डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में निविदाएं विलम्बित न हो एवं जहां कार्यादेश दे दिए गए हैं वहां त्वरित रूप से कार्य हो।
योजना के तहत हुए कार्य
बैठक में कम्पनी सीईओ एवं नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि वॉल सिटी एरिया के लिए 480 करोड़ के टेन्डर्स किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि उदयपुर गुलाबबाग में 8.62 लाख का एयर जिम्नेजियम पार्क, वॉल सिटी में 40 स्मार्ट क्लास रूम (79 लाख़), 190 केवी क्षमता के सोलर पेनल की स्थापना (1.61 करोड़), कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर (1.22 करोड़) पार्किंग सुविधा (48.55 लाख), 55 सेनेट्री वेंडिंग मशीन स्थापना (27 लाख) डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए 15 ऑटो टियर्स (0.67 करोड़) पुराने कुंओं-बावडियों का धरोहर संरक्षण के तहत पुनरूद्धार (49 लाख), कॉमन सिटी पेमेंट सिस्टम के तहत स्मार्ट कार्ड लॉचिंग, ई-रिक्शा आदि कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।
कार्य जो जारी हैं
इसी प्रकार 86.12 करोड़ का नागानगरी, महाराज घाट, पीपली घाट एवं लालघाट पर लिफ्टिंग स्टेशन कार्य पूर्ण एवं नेचुरल होटल व नाथी घाट पर कार्य प्रगतिरत, 73.33 करोड़ का सीवरेज कार्य प्रगतिरत हैं। इन कार्यों का अमृत योजना में कन्वर्जन किया गया है।
480 करोड़ की निविदाएं
स्मार्ट सिटी उदयपुर के तहत वॉल सिटी में दो वर्षों में होने वाले कार्यों में चौबीस घंटे जल वितरण, सीवरेज नेटवर्क सुधार, इलेक्ट्रिकल एवं ऊर्जा सुधार, नए सड़क कार्य, केबल्स की सेफ्टी के लिए यूटीलिटी डक्ट्स एवं पेयजल लाइन लीकेज की मॉनिटरिंग के लिए स्काडा इंस्टालेशन आदि कार्य प्रमुख हैं।
आयुक्त श्री सिहाग ने शहर में बस क्यू शेल्टर्स, जंक्शन इम्प्रुवमेंट, नए पार्किंग स्थल, पार्किंग लोकेटर, स्मार्ट ट्रेफिक सिस्टम, स्ट्रीट लाइट्स, स्मार्ट रोड्स सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, शहरी विकास मंत्रालय के निदेशक प्रमोद कुमार, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त भोज कुमार, उप निदेशक (स्थानीय निकाय) प्रभा गौतम, गिर्वा के उपखण्ड अधिकारी कमर चौधरी, वित्तीय सलाहकार आबिद खान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (नगर निगम) अरुण व्यास सहित अन्य कार्यकारी एजेन्सियों के पदाधिकारी मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.