शुभलक्ष्मी योजना :31 जनवरी तक करना होगा आवेदन

( 19874 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Dec, 17 07:12

कोटाप्रदेश में 30 मई 2016 से बंद हो चुकी मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना के तहत जिन बालिकाओं ने प्रथम परिलाभ लिया है उन्हे दूसरे और तीसरे परिलाभ के लिए 31 जनवरी 2018 तक अपने निवास स्थान के राजकीय चिकित्सालयों (सीएचसी/पीएचसी/जिला अस्पताल) में जाकर बालिका के एक वर्ष पर पूर्ण टीकाकरण एवं जीवित होने के प्रमाण पत्र के साथ नियमानुसार आवेदन मय संबधित समस्त दस्तावेजों के करना होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके लवानिया ने बताया कि 31 जनवरी 2018 के बाद ऐसे ड्यू केसैज को किसी भी हालात में भुगतान नही किया जा सकेगा। उन्हानें बताया कि यह योजना अब राजश्री योजना में परिवर्तित हो चुकी है। इसलिए सभी प्रथम किश्त के लाभार्थियों को राज्य सरकार की ओर से 31 जनवरी तक का अन्तिम मौका दिया जा रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.