मंत्रालयिक कार्मिकों का उपवास व धरना प्रदर्षन आज

( 14414 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 17 09:11

बारां राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा 26 नवम्बर को उपवास व धरना प्रदर्षन किया जाएगा। जिला महामंत्री राकेष शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी संघ ने 20 दिन सामूहिक अवकाष पर रहकर अपनी मांगों के समर्थन में आन्दोलन किया था। परिणामस्वरूप महासंघ के 09 सूत्रीय मांगपत्र पर राजस्थान सरकार के साथ लिखित समझौता होने के उपरान्त महासंघ द्वारा आन्दोलन समाप्त किया गया। वर्तमान तक लिखित समझौते के अनुरूप 9 सूत्रीय मांग पत्र में से 7 मांगो के आदेष राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किये जा चुके हैं। मंत्रालयिक कर्मचारियों की मुख्य मांग ग्रेड पे 3600 के संबंध में वित्त विभाग द्वारा गठित कमेटी से प्रथम चरण की वार्ता महासंघ से हो चुकी है तथा महासंघ द्वारा ग्रेड़ पे 3600 से संबंधित दस्तावेज कमेटी को सौंप दिये गये हैं। दस्तावेजों के परीक्षण उपरान्त ग्रेड़ पे 3600 के आदेष वित्त विभाग द्वारा शीघ्र जारी किये जाने की पूर्ण संभावना है। इसी प्रकार महासंघ के साथ हुए समझौते के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा वर्तमान तक पंचायती राज के मंत्रालयिक कार्मिकों के उच्च पदों में बढोतरी नहीं किये जाने से मंत्रालयिक कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। जिलाध्यक्ष पंचायतीराज रामचरण मीणा के आह्वान पर आज जिला कलक्ट्रेट बारां में मंत्रालयिक कर्मचारी उपवास पर रहकर प्रदर्षन करेंगे। मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बारां जिले समस्त विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों को प्रदर्षन में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की गई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.