खनन क्षेत्र में प्रशिक्षण हेतु नये बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

( 15366 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 17:11

हिन्दुस्तान जिंक माईनिंग एकेडमी के १२६ अभ्यर्थियों को खनन क्षेत्र में नियुक्ति के प्रस्ताव

खनन क्षेत्र में प्रशिक्षण हेतु नये बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हिन्दुस्तान जिंक माईनिंग एकेडमी में २५४ चुने गए युवा अभ्यर्थियों को जम्बों ड्रिल ऑपरेशन्स का प्रशिक्षण एवं वाईण्डिग इंजन ड्राईवर /बैंक्सस मेन/ बेल मेन के कौशल विकास का प्रशिक्षण कुशलता पूर्वक चलाया जा रहा है। चुनिंदा १२६ प्रतिभागियों को हाल ही में आयोजित ब्ंउचने च्संबमउमदज के द्वारा रु. २१,०००/-से रु. ३१,०००/-प्रतिमाह तक के नियुक्ति प्रस्ताव भी मिल चुके हैं। हिन्दुस्तान जिंक से जुडी कम्पनियों ने प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये हैं।इसी श्रृंखला में हिन्दुस्तान जिंक,स्किल कॉउन्सिल फॉर माइनिंग सेक्टर (एस.सी.एम.एस.) द्वारा राजस्थान के योग्य युवाओं के लिए जम्बोंड्रिल ऑपरेशन एवं खनन प्रचालन विशेष कर अण्डर ग्राउण्ड माईन्स में उपयुक्त हे वीअर्थ मूविंग मशीन रीज जैसे जम्बोंड्रिल उपकरणो के रखरखाव व संचालन के अठारह महीने के नये बैच को प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की उम्रः- ३१ दिसम्बर २०१७ को ३० वर्षसे कम, लम्बाई कम से कम ५ फिट ४ इंच, वजन-५० किलो से अधिक,दृष्टि ६ग६ के साथ कोई भी शारीरिक अक्षमता नही होनी चाहिए।
अभ्यार्थी को प्रशिक्षण के लिए हिन्दी /अंग्रेजी भाषा में दक्षता के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन /फीटर /डीजल मैकेनिक /मोटर ड्राईविंग मैकेनिक में आई.टी.आई.अथवा ऑटो मोबाईल/ माईनिंग /इलेक्ट्रिीकल /मैकेनिकल मेंडिप्लोमा धारी होना चाहिए।भारी एवं हल्के वाहन चलाने के लाईसेन्स धारी अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।प्रशिक्षण की अवधि डेढ वर्ष की होगी।यद्यपि इस अवधि से पूर्व सफलता पूर्वक प्रशिक्षण करने एवं जाँच परीक्षा में उत्तीर्णोपरांत अभ्यार्थियों को प्रमाण-प्ात्र के साथ-साथ देश / विदेश में प्रत्यक्ष या संविदाकारों के मार्फत किन्ही भी खनन इकाईयों में आवश्यकता होने पर नियोजन हेतु मार्ग दर्शन दिया जावेगा।प्रशिक्षणर्थियों को मूलभूत आवासीय सुविधाओं व भोजन आदिकि निःशुल्क व्यवस्था के अलावा मासिक स्टाई फण्ड भी दिया जाएगा।योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर उक्त प्रशिक्षण का प्रॉस्पेक्टस निःशुल्क दिया जायेगा एवं यह अपेक्षा की जाती है की उन्हें कम्प्यूटर संचालन व ऑन लाईन टेस्ट देने का ज्ञान हो।राजस्थान राज्य के योग्य व पात्र पुरुष अभ्यर्थियों की ३ दिसम्बर २०१७,रविवार को उदयपुर सिटी में ६० मिनिट की सामान्या ज्ञान, अंग्रेजी भाषा एवं एप्टीट्यूट जाँच से संबंधित ऑन लाईन परीक्षा ली जायेगी।हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि‘‘यह प्रशिक्षण कार्य क्रम सरकार से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र युवाओं को अच्छा रोजगार प्राप्त करने में सहायक एवं अति महत्वपूर्ण होगा। राजस्थान के योग्य एवं पात्र २५४ युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अभ्यर्थियों को जावर-उदयपुर, गुलाबपुरा-भीलवाडा एवं रेल मगरा-राज समंद में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। ज्ञातव्य रहे कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण केन्द्र में ही ठहरना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण के दौरान आवासीय सुविधाओं व भोजन आदि की निःशुल्क व्यवस्था के अलावा मासिक स्टाई फण्ड भी दिया जाएगा।‘‘

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.