बच्चों ने गानों में दिखायी अपनी प्रतिभा

( 6580 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 20:11

आरटीआई एवं एलसीआई वीक का चौथा दिन

बच्चों ने गानों में दिखायी अपनी प्रतिभा उदयपुर। राउण्ड टेबल इण्डिया एव लेडिज सर्किल ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे सेवा सप्ताह के चौथा दिन टॉउन हॉल के रंगमंच पर इन्टर स्कूल कॉम्पिटीशन आयोजित किया गया। जिसमें शहर के लगभग 15 से अधिक राजकीय एवं निजी विद्यालयों के 100 से अधिक बच्चों ने गानों के जरिये अपनी आवाज का जादू बिखेरा। बुधवार को संाय 3 से 5 बजे तक भी ऑडिशन आयोजित होंगे।
उदयपुर राउण्ड टेबल के चेयरमेन युद्धवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि बच्चों के गानों के ऑडिशन बुधवार को भी जारी रहेंगे। इसमें प्रथम 20 विजेता बच्चों को शहर में आयोजित होने वाले लेक फेस्टिवल में गाने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम में एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी का भी सहयोग है। चयनित प्रथम 20 बच्चों को गाने का तीन दिन का प्रशक्षण माधवानी दिलायेंगे। कार्यक्रम में जी.डी.गोयनका,राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय अम्बामाता, विद्याभवन सहित लगभग 15 स्कूलों के 100 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर राउण्ड टेबल इण्डिया 234,253 एवं 206 के चेयरमेन कपिल सुराणा,युद्धवीरसिंह शक्तावत,अजयराज आचार्य सहित अनेक टेबलर व सर्कलर सदस्य मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.