5 हजार बच्चों के भाग लेने की संभावना

( 12233 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 19:11

किड्स कोमेडी शो 26 को, 5 हजार बच्चों के भाग लेने की संभावना

 5 हजार बच्चों के भाग लेने की संभावना
उदयपुर। भावी एन्टरटेनमेन्ट मुबंई की ओर से आगामी 26 नवम्बर रविवार को चित्र्कूटनगर स्थित खेलगांव में किड्स कामेडी शो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें उदयपुर एवं राजसमन्द के 5 हजार से अधिक बच्चों के भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम में निक टीवी सीरियल के मोटू-पतलू को अपनी आवाज देने वाले बच्चंांे के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले सौरभ चक्रवर्ती कार्यक्रम मौूजद रहेंगे।
भावी एन्टरटेनमेन्ट के प्रोड्यूसर सानिध्य पालीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में उदयपुर एवं राजसमन्द के 3 से 15 वषर् तक के 5 हजार से अधिक बच्चें भाग लेंगे। इस अवसर पर मोटू-पतलू,ऑगी एण्ड कोक्रोचेज,शाॅन एण्ड द शीप,निन्जा हथोडी जैसे बच्चों के पसन्दीदा सीरियल में अपनी आवाज देने वाले तथा बच्चों के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले सौरभ चक्रवर्ती कार्यक्रम में उपस्थित हो कर बच्चों का मनोरंजन करेंगे। सौरभ चक्रवर्ती के साथ उनकी तकनीकी टीम भी मौजूद रहेगी जो बच्चों को एनीमिशन फिल्मों के निर्माण की बारीकियंा समझायेंगे।
कार्यक्रम में मुबंई से आने वाले कास्टिंग डायरेक्टर यहंा पर चयनित बच्चों के अभिभावकों की अनुमति ले कर उनकी स्क्रीनिंग टेस्ट लेंगे और उसमें पास होने के बाद उनमें से प्रतिभाओं का चयन करेंगे। उन प्रतिभाओं को बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच मिलेगा जो, इस कार्यक्रम से संभव हो पायेगा। इस अवसर पर लाइव कन्सर्ट तथा म्यूजिकल कार्यक्रम भी आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रवेश पास के जरिये ही होगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.