19 को होगा देशभर के चिकित्सकों का सम्मान

( 12548 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 19:11


उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा आगामी 19 नवम्बर को चिकित्सक सम्मान समारोह-2017 हिरणमगरी से.11 स्थित आदिनाथ भवन में आयोजित किया जायेगा। अब तक 32 चिकित्सकों की प्रवि६ठयां प्राप्त हुई है।
संस्थान के परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि आरएनटी मेडकील कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह, विश६ठ अतिथि कनक हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डॉ. अमित ध्1ाींग होंगे जबकि अध्यक्षता वागड इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा.लि.के प्रबन्ध निदेशक एवं समाज गौरव रत्न से सम्मानित अशोक वोरा करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस समारोह के संयोजक गेंदालाल फान्दोत बनाये गये है। समारोह में संस्थान के विभिन्न राज्यों के राज्य प्रमुख,राज्य संरक्षक, विभिन्न प्रको६ठों के रा६ट्रीय संयोजक,कार्यकारिणी सदस्य एवं सदस्य प्रतिनिधि भाग लेंगे। आयोजन की सफलता के लिये विभिन्न राज्यों के राज्य प्रमुख एवं राज्य संरक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जैन ने बताया कि देशभर क चिकित्सकों से सम्मान हेतु प्रवि६ठयां आमंत्र्ति की गई है। जिसमें अब तक 32 चिकित्सकों की प्रवि६ठयंा प्राप्त हई है। प्राप्त प्रवि६ठयों में से सम्मान हेतु चिकित्सकों का चयन एक कमेटी द्वारा किया जायेगा। समारोह के प८चात रा६ट्रीय महिला मोर्चा की प्रथम परिचय बैठक आयोजित होगी। जिसमें रा६ट्रीय स्तर की सभी महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी महिला सदस्याएं भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनि८चत करेंगे।
संस्थान के रा६ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कोठारी एवं महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन ने बताया कि इस अवसर पर आबूधाबी में आयोजित प्रथम अंतर्रा६ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का स्नेहमिलन भी आयोजित होगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.