केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी ने सौंपा पुरस्कार

( 8239 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 17:11

इंटरनेषनल रोड फेडरेषन, जेनेवा की ओर से दिया गया अवार्ड

केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी ने सौंपा पुरस्कार नई दिल्ली, । राजस्थान में अगले दो वर्ष में 40 हजार गांवों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढाने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम हाथ में लिया जाएगा। तकनीक के अनुप्रयोग, सड़क इंजीनियरिंग में सुधार, प्रवर्तन, ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेªक्स के निर्माण, बेहतर लाइसेंसिंग, जनजागरूकता एवं रोड सेक्टर की अन्य गतिविधियों को बढावा देकर भारत में ब्राजिलिया डिक्लेरेषन के अनुरूप 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिषत की कमी का लक्ष्य पाने की दिषा में पुरजोर तरीके से प्रयास किया जाएगा।राजस्थान के परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर स्थित इण्डिया एक्सपोजिषन मार्ट लिमिटेड में तीन दिवसीय आईआरएफ वर्ल्ड रोड मीटिंग-2017 के उद्घाटन सत्र में विभिन्न देषों के परिवहन मंत्रियों, क्षेत्र से जुडे़ विषिष्ट अतिथियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। श्री खान को इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उनके विषेष प्रयासों के लिए ‘इंटरनेषनल रोड फेडरेषन रोड सेफ्टी अवार्ड 2017’ से नवाजा गया। श्री खान को यह पुरस्कार केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा प्रदान किया गया।इस अवसर पर श्री खान ने बताया कि राजस्थान में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कई अभिनव प्रयोग किए गए हैं। राज्य में डीग से बहरोड तक 110 किलोमीटर के मॉडल सेफ कॉरिडोर का भी निर्माण किया जा रहा है। श्री खान ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेस्ट प्रेक्टिसेज के अध्ययन एवं अनुषंसा करने के लिए एक गु्रप ऑफ मिनिस्टर का गठन उनकी अध्यक्षता में किया गया। इसमें सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेषों के परिवहन मंत्री सदस्य हैं। पूर्व में गठित गु्रप की अधिकांष अनुषंसाओं को मंत्रालय द्वारा स्वीकार कर केन्द्रीय मोटर व्हीकल एक्ट-1988 में सुधार किए गए हैं। श्री खान ने कहा कि सभी राज्य और केन्द्र सरकार मिलकर ब्राजीलिया डिक्लेरेषन के लक्ष्यों को पाने के लिए और अमूल्य मानव जीवन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। समारोह में बोस्निया, हर्जेगोविना, बुरूंडी, केनेडा, फिनलैण्ड, लग्जम्बर्ग, रूस एवं विष्वभर से आए परिवहन क्षेत्र के विषिष्ट अतिथि मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.