श्रीजी प्रभु की घटाओं की झांकियों के दर्शन शुरू

( 6120 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 11:11

पहले दिन हरी घटा का शृंगार

नाथद्वारा/ पुष्टिप्रधानपीठ श्रीनाथद्वारा मंदिर में सोमवार मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष दशमी से आगामी बसंत पंचमी तक विभिन्न घटाओं के दर्शन शुरू हुए। श्रीजी प्रभु पहली घटा के तहत सोमवार को हरी घटा में सुशोभित हुए। इस अवसर पर मुखिया बावा ने श्रीजी प्रभु के श्रीचरण में हरे मौजाजी नूपुर धराए। प्रभु को हरी दरियायी का सूथन घेरदार वागा, चौली अंगीकार कराए। श्रीमस्तक पर गोल पाग, पाग पर दोहरा कतरा, हरे शीश फुल सुशोभित किए गए। श्रीकर्ण में कर्ण फूल, पन्ना के आभरण, कड़ापोची, पन्ना के बाजूबंध, हरे ठाढ़े वस्त्र, खण्ड पाट सभी हरे रंग के धराए गए। पिछवाई वस्त्रानुसार सुशोभित की गई। श्रीजी प्रभु को तुलसी दल की माला विशेष रूप से धराई गई। मुखिया बावा ने श्रीजी प्रभु की आरती उतारकर प्रभु को लाड़-लड़ाए, वहीं कीर्तनकारों ने विविध पदों का गायन किया।
12घटाओं की होगी झांकियां : गुर्जरपुरास्थित लालाजी महाराज मंदिर के मुखिया ललित बैरागी के अनुसार घटाओं की झांकियों से श्रीजी प्रभु को शृंगारित करने की परंपरा रही है। माघ कृष्णपक्ष दशमी से माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी सोमवार को पीली घटा के साथ विराम होगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.