समदानी के खिलाफ कांग्रेस आप ने की रैलियां, प्रदर्शन

( 3864 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 11:11

भीलवाड़ा नगरपरिषद में ऑटो टिपर खरीद के मामले में नगर परिषद सभापति ललिता समदानी पर एसीबी में परिवाद दर्ज होने पर सोमवार को कांग्रेस और आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि जांच होने तक सभापति को कार्य मुक्त किया जाए ताकि जांच प्रभावित नहीं हो।
कांग्रेस पदाधिकारी नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष समदू देवी खटीक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से पैदल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया कि सभापति ने पद का दुरुपयोग किया है इसलिए एसीबी की जांच होने तक उन्हें कार्य मुक्त किया जाए। लोकायुक्त में पहले भी सभापति के खिलाफ जांच लंबित है।
इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ. गजेंद्र सिंह भूणास, दुर्गेश शर्मा, रामगोपाल पुरोहित, राजेंद्र जैन, मधु जाजू, अर्चना दूबे, इंद्रा सोनी, आशीष राजस्थला, मोहम्मद रफीक शेख, ज्ञानमल खटीक, मुकेश खोईवाल सहित तृप्ति ऐलानी मौजूद थीं। इधर, आप के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुनील आगीवाल के नेतृत्व में रैली निकालकर सभापति को बर्खास्त कर न्यायिक जांच कराने की मांग की है। आप के कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां नारेबाजी की। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया गया कि नैतिकता के आधार पर सभापति को इस्तीफा दे देना चाहिए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.