8 सरकारी लॉ कॉलेजों में एडमिशन 23 नवंबर तक

( 9504 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 10:11

जयपुर | कॉलेजआयुक्तालय ने अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, बीकानेर, कोटा, चूरू, सिरोही और श्रीगंगानगर के सरकारी लॉ कॉलेजों में लॉ प्रथम वर्ष की प्रवेश तिथि 17 नवंबर से बढ़ाकर 23 नवंबर कर दी है। उधर कॉलेज आयुक्तालय ने इन कॉलेज संचालकों को निर्देश जारी किए है कि प्रवेश कार्य में विलंब की वजह से विद्यार्थियों की जो कक्षाएं प्रभावित हुई है। उसके लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई। विद्यार्थियों की उपस्थिति भी बॉर काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के आधार पर सुनिश्चित कराएं। सरकारी लॉ कॉलेज फेकल्टी और संसाधनों की कमी से जूझ रहे है। ऐसे में बीसीआई और संबंधित विश्वविद्यालय से अनुमति मिलने में विलंब हुआ है। 15 में से अब तक आठ में ही एडमिशन की अनुमति मिल पाई है। शेष बचे सात लॉ कॉलेजों को अब तक बीसीआई और संबंधित विश्वविद्यालयों से एडमिशन की अनुमति नहीं मिली है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.