ट्रंप और दुतेर्ते ने मुस्कुराते हुए मिलाए हाथ

( 3766 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 10:11

मनीला, । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलीपीन के राष्ट्रपति रोद्रिगो दुतेर्ते से मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया।दुतेर्ते खुद से लोगों की हत्या करने की शेखी बघार चुके हैं। उन्होंने नशीले पदार्थो के तस्करों के खिलाफ एक मुहिम चला रखी है जिसे मानवाधिकार समूहों ने नरसंहार करार दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति मनीला में अन्य 18 विश्व नेताओं के साथ दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। सुर्खियों में रहे ट्रंप के एशिया दौरे के अंतिम चरण में उत्तर कोरिया परमाणु संकट चर्चा में रहा।ट्रंप के 12 दिवसीय दौरे के दूसरे चरण में ाजिसमें ट्रंप जापान से दक्षिण कोरिया, चीन और वियतनाम पहुंचेा 2016अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तेक्षप का मुद्दा भी लगातार उठता रहा।मानवाधिकार समूहों ने ट्रंप से एशिया दौरे के अंत में, नशीले पदार्थ के खिलाफ दुतेर्ते की कठोर मुहिम की कड़ी आलोचना करनी की अपील की थी।इस मुहिम के तहत पुलिस और स्वंयभू नशा विरोधी कार्यंकर्ताओं ने हजारों लोगों की हत्या की है।आधिकारिक वार्ता से पहले ट्रंप की अपने फिलीपीनी समकक्ष के साथ हुईं भेंट से प्रतीत होता है वह दुतेर्ते की रणनीति का समर्थन करते हैं और लोगों की हत्याओं को लेकर चिंतित नहीं है।आज सुबह पहले शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह से पहले ट्रंप ने दुतेर्ते से हाथ मिलाया और फिर दोनों ने 30 सेकंड तक बातचीत की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.