भारत फिलीपींस के बीच चार समझौते

( 5184 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 10:11

मनीला भारत और फिलीपींस ने रणनीतिक साझेदारी की ओर कदम बढ़ाते हुए रक्षा, कृषि एवं लघु उद्योग एवं राजनय के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के लिए चार अहम समझौतों पर सोमवार को हस्ताक्षर किए।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो गुतेत्रे के बीच शाम को यहां हुई द्विपक्षीय बैठक के दौरान इन समझौतो पर हस्ताक्षर किए गए। मोदी 15वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन एवं 12वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने तीन दिन की यात्रा पर यहां रविवार को पहुंचे। बैठक के बाद विदेश मंत्रा लय में सचिव (पूर्व) प्रीति सरन ने यहां कहा, यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 36 साल में फिलीपींस की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। इसके अलावा कृषि, लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्यम तथा भारतीय नियंतण्र संबंध परिषद और फिलीपींस के समकक्ष संस्थान के बीच सहयोग के तीन करार पर भी दस्तखत किए गए। फिलीपीन्स विविद्यालय में भारत सांस्कृतिक संबंध परिषद की पीठ की स्थापना की घोषणा की गई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.