गीता के श्लोकों से गुंजायमान हुआ मन्दिर प्रांगण

( 12042 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 09:11

गीता श्लोक स्मरण परीक्षा सम्पन्न 626 विद्यार्थियों ने लिया भाग

गीता के श्लोकों से गुंजायमान हुआ मन्दिर प्रांगण (विवेक मित्तल) बीकानेर विद्यार्थियों के सम्पूर्ण मानसिक, बौद्धिक, चारित्रिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिये गत 23 वर्षों से मानव प्रबोधन प्रन्यास, श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर, शिवमठ, शिवबाड़ी द्वारा लोकहित में गीता परीक्षाआंे का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मन्दिर परिसर में पूज्य स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के संरक्षण में आयोजित गीता श्लोक स्मरण परीक्षा उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा प्रभारी डॉ शशि गुप्ता ने बताया कि प्रातः 11 से 12.30 बजे तक आयोजित इस अनूठी परीक्षा में 30 विद्यालयों के कुल 626 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। जिसमें कक्षा 4 से 6 तक के 205 विद्याथियों ने तथा कक्षा 7 से 12 तक के 421 विद्याथियों ने भाग लिया। विद्याथियों के लिये उपयोगी श्लोकों एवं सदाचार श्लोकों को इस परीक्षा में शामिल करके विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों को बढ़ाने का प्रयास करना ही हमारा उद्देश्य है।
परीक्षा सह-प्रभारी श्रीमती मंजू गंगल ने बताया कि कक्षा 4 से 6 तक के विद्यार्थियों ने पाठ्यक्रमानुसार श्लोकों को कंठस्थ करके सुनाये तथा अर्थ भी बताये। कक्षा 7 से 12 तक के विद्यार्थियों ने पाठ्यक्रम के श्लोकों को कंठस्थ करके उत्तरपुस्तिका में लिखा। अर्थ सहित प्रत्येक सही श्लोक को सुनाने वाले विद्यार्थी को 10 रुपये प्रति श्लोक के हिसाब से कुल 10,410 रु. के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रन्यास के सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि परीक्षा हेतु श्री महावीर सारस्वत, डा. रजनी रमण झा, श्री कैलाश शर्मा, श्री जितेन्द्र, श्रीमती चंचला पाठक, डॉ उषा गोस्वामी, डा. सत्यम गोस्वामी, श्रीमती अनुराधा जैन, श्रीमती रतन गुप्ता, श्रीमती इला पारीक, श्रीमती कीर्ति शर्मा, श्रीमती निशा शर्मा, सुश्री मोनिका पाल आदि विद्वानों व विदुषियों को निर्णायक मंडल के रूप में आमंत्रित किया गया। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु स्वामी राजेश्वरगिरिजी, डा. अशोक गुप्ता, आर.सी. शर्मा, सुभाष मित्तल, हरीश चन्द्र शर्मा, एम.के. गुप्ता, श्रीराम अग्रवाल, राजकुमार कौशिक, हरनारायण खत्री, साकेत शर्मा, घनश्याम स्वामी, ख्यालीराम कड़वासरा, श्रीमती मंजु गुप्ता, शिमला नरूका, सुनिता शर्मा, श्रीमती मंजु शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, श्यामसुन्दर शर्मा, मनोज सोनी, शिवकुमार आचार्य, श्याम सुन्दर तिवाड़ी आदि अनेक साधकों ने अपनी भागीदारी दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.