मीडिया के साधन सेडाईबेटिस की जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित

( 17105 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Nov, 17 08:11

जे एस पी एच द्वारा मीडिया के साधन सेडाईबेटिस की जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित

मीडिया के साधन सेडाईबेटिस की जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (जे एस पी एच ) मधुमेह से बचाव की जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व मधुमेह दिवस की पूर्वसंध्या पर ष्मीडिया के साधन से डाईबेटिस की जागरूकताषिवषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्या वक्ता एजुकेशनल मल्टीमीडिया एवं रिसर्च सेंटर के सीनियर प्रोडूसर श्री विनोद सती ने अपने उद्बोधन में बताया की डाईबेटिस की जागरूकता के उदेश्यों की प्रतिपूर्ती के लिए मास मीडिया एक महत्वपूर्ण साधन है जो बिमारियों से बचाव और रोकथाम तथा जनस्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी को समय एवं स्थान की सीमा से परे घर घर पंहुचा कर सभी को लाभान्वित करता है। डॉ. कान्ति जोशी ने अपने अनुभव साझा किये और भारत में डाईबेटिस से प्रभावित जनसँख्या के आकडों का विशेष विश्लेषण प्रस्तुत किया एवं बताया कीविशेष बिमारियों के सन्दर्भ में जनसंचार के दौरान विशेष अचार विचार एवं अनुशाशन की अति आवशकता होती है। कार्यशाला में मौलाना आजाद विवि के नर्सिंग एवं जनस्वास्थ्य के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भावना सती ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं कार्यक्रम का संयोजन भूपेश अडवानी ने किया ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.