8वीं बोर्ड के लिए अधिकतम उम्र 16 साल में मिल सकती है छूट

( 22997 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Nov, 17 12:11

भीलवाड़ा | प्रारंभिकशिक्षा निदेशालय ने आठवीं बोर्ड में 16 साल से अधिक आयु के कारण प्रभावित होने वाले छात्रों की सूचना निर्धारित प्रारूप में भिजवाने के निर्देश दिए हैं। प्रांरभिक शिक्षा निदेशक ने प्रारंभिक माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारियों को गुरुवार को निर्देश जारी किए। प्रदेशभर से कक्षा आठ में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर को अधिकतम आयु 16 साल से कुछ अधिक होने की सूचना के साथ विभाग से शिथिलता देने की मांग की जा रही थी। निदेशक ने सभी बीईईओ पीईईओ के माध्यम से 16 साल से अधिक आयु के विद्यार्थियों की सूचना प्राप्त कर आरटीई अधिनियम 2009 एवं आरटीई राज्य नियम 2011 के संदर्भ में परीक्षण कर 11 नवंबर तक पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। अपात्र मानने की यह वजह आरटीईअधिनियम के प्रावधान के अनुसार बालक 6 साल की आयु में पहली कक्षा में प्रवेश लेता है तो 14 साल की आयु में कक्षा 8 उत्तीर्ण कर लेता है। ड्राप आउट विद्यार्थी भी दो साल तक विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 16 साल की आयु में आठवीं पास कर लेता है। विभाग ने परीक्षा की गुणवत्ता विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए अधिकतम आयु सीमा 16 साल ही रखा जाना उपयुक्त माना है। निदेशालय ने आठवीं बोर्ड परीक्षा के ऐसे विद्यार्थियों की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए जो परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर को अधिकतम आयु से कुछ अधिक है। सभी बीईईओ पीईईओ आज ही यह सूचना विभाग को प्रेषित करें। ताकि बच्चों को राहत दी जा सकें। अशोकपारीक, एडीईओ प्रारंभिक शिक्षा

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.