भारत में डॉक्टर मरीजों को महज दो मिनट देखते हैं

( 11183 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 17 08:11

लंदन भारत में डॉक्टर मरीजों को औसतन महज दो मिनट ही देखते हैं। एक नये नियंतण्र अध्ययन में यह कहा गया है। इसमें कहा गया है कि दुनिया की आधी आबादी के लिए प्राथमिक चिकित्सा परामर्श पांच मिनट से भी कम का होता है जो कि बांग्लादेश में 48 सेकेंड और स्वीडन में 22.5 मिनट है।ब्रिटेन की चिकित्सा पर आधारित पत्रिका बीएमजे ओपन में कहा गया है कि भारत में प्राथमिक चिकित्सा परामर्श का समय 2015 में दो मिनट था, जबकि बगल के पाकिस्तान में 2016 में यह महज 1.79 मिनट का रहा। पत्रिका में शोधकर्ताओं ने लिखा है, कम परामर्श समय मरीज के खराब स्वास्य नतीजे से जुड़ा है और डॉक्टरों को जूझने के लिए ज्यादा जोखिम हो जाता है। दुनिया भर में प्राथमिक स्वास्य सुविधा की मांग बढ़ने से परामर्श के समय पर दबाव बढ़ रहा है। मरीजों और स्वास्य सुविधा तंत्र पर संभावित असर का पता लगाने के लिए शोधकर्ताओं ने 178 संबंधित अध्ययनों से परामर्श समय की समीक्षा की जिसमें 67 देशों और 2.85 करोड़ से ज्यादा परामर्श को समेटा गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.