रोमांच के परों से एमएमपीएस में कार्टिस्ट यात्रा

( 22481 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Nov, 17 11:11

रोमांच के परों से एमएमपीएस में कार्टिस्ट यात्रा उदयपुर, । हिमांशु जांगिड के नेतृत्व में जयपुर से शुरू हुई कार्टिस्ट यात्रा मंगलवार को यहां सिटी पैलेस परिसर स्थित महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल पहची।कलाकारों के इस दल द्वारा विद्यार्थियों हेतु कार पर चित्रण की कला का प्रदर्शन एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं चटकीले रंगों का प्रयोग करते हुए, देखते ही देखते एक पुरानी कार पर चित्रण कर उसे जीवंत कला के नमूने में तब्दिल कर दिया।कार्टिस्ट संगठन द्वारा विद्यार्थियों की गहरी रूचि को देखते हुए कार डिजाईन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रेष्ठ कृति को जे.के. पेपर्स के वार्षिक कैलेण्डर में स्थान दिया जाएगा। इस कार्यशाला का अवलोकन विद्यादान ट्रस्ट के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने किया एवं अतिथि कलाकारों की इस कला के प्रति समर्पण तथा इस विधा को जन-जन तक पहुंचाने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। प्रधानाचार्य संजय दत्ता ने विद्यार्थियों को इस नवीन कला विधि की बारीकियां एवं तकनीक सिखने हेतु प्रेरित किया। दल प्रभारी हिमांशु जांगिड ने बताया कि कार्टिस्ट यात्रा उदयपुर से रवाना होकर महाराष्ट्र, कर्नाटक होते हुए संपूर्ण भारत में कार्यशालाएं आयोजित कर फरवरी 2॰18 को जयपुर पहुंचेगी। कार्यशाला का संयोजन कला संकाय के विभागाध्यक्ष मकबुल अहमद अब्बासी ने किया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.