मुख्यमंत्री जन आवास योजना: 400 आवासों का होगा निर्माण

( 4872 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Oct, 17 15:10

कोटा मुख्यमंत्री जन आवास योजनान्तर्गत रायपुरा आवासीय योजना का षिलान्यास नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने मंगलवार को यूआईटी सभागार में किया। उन्होंने बताया कि जन आवास योजना के तहत निर्धनवर्ग एवं जरूरत मदं लोगो को आवास उपलब्ध करवाने की महत्वपूर्ण योजना के अन्तर्गत यूआईटी कोटा द्वारा मुख्यमंत्री जनआवास योजना के अन्तर्गत समाज के कम आय वर्गो के लोगो की आवष्यकताओ को ध्यान रखते हुऐ कम कीमत पर 400 आवास का निर्माण करवाया जायेगा। जिससे निर्धन वर्ग के व्यक्ति के स्वयं के आवास का सपना साकार होगा।
स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि यह योजना में थेगडा से रायपुरा चौराहे के बीच कैथून रोड पर मुख्यमंत्री जन आवास योजना के प्रावधान 1-ए के अन्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के 288 (जी़3) एवं अल्प आय वर्ग के 112(जी़3) आवासो का नियोजन किया गया है। इस योजना मंे आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के प्रत्येक आवास का कुल निर्मित क्षेत्रफल 348 वर्गफीट है। जिसमें एक शयन कक्ष, एक बैठक, रसोईघर, शौचालय, स्नानघर एवं बालकानी आदि की सुविधा है। इसी प्रकार अल्प आय वर्ग के आवास कुल निर्मित क्षेत्रफल 517 वर्गफीट है। जिसमें दो शयन कक्ष, एक बैठक रसोईघर, षौचालय, स्नानघर एवं बालकनी आदि की सुविधा उपलब्ध होगी।
नगरीय विकास मंत्री ने बताया कि जन आवास योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग (ई0डब्लू0एस) के आवास की लागत रू0 4.18 लाख है। इस वर्ग के आवंटियो को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग हेतु 1.50 लाख प्रति आवास का अनुदान केन्द सरकार से दिये जाने का प्रावधान है। केन्द्र सरकार से प्राप्त अनुदान आवास की लागत में से समायोजित कर लिया जायेगा। आवंटी को स्वयं के संसाधनो से मात्र राषि रू0 2.68 लाख ही जमा करवानी होगी। अल्प आय वर्ग के आवंटी द्वारा वित्तीय संस्थान/बैंको से ऋण लिये जाने पर ब्याज दर में 6.50 प्रतिषत की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। नगर विकास न्यास कोटा द्वारा इस योजना हेतु आवेदन प्राप्त कर लिये गये है। लॉटरी द्वारा सफल आवंटियो को आवंटन जारी किये जा रहे है। इन आवासों के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री जन आवास योजना के प्रावधान 1-ए के अन्तर्गत निविदा प्राप्त कर ली गयी है। परियोजना की लागत रू0 2254.45 लाख है।
इस अवसर न्यास अध्यक्ष रामकुमार मेहता ने योजना के बारे मंे विस्तार से बताते हुऐ कहा न्यास द्वारा निर्मित ये आवास निर्धन तबके व कम आय वाले सभी लोगो के अपने आवास के सपनो को पूरा करेगें। इस अवसर पर कोटा बूंदी सासंद ओम बिरला, विधायकगण, भवानी सिंह राजावत प्रहलाद गुंजल, हीरालाल नागर, सदींप शर्मा नगर निगम के महापौर महेष विजय, उपमहापौर सुनीता व्यास, हेमन्त विजयवर्गीय, नगर विकास न्यास सचिव आनन्दीलाल वैष्णव, उप सचिव कृष्णा देवी, दीप्ति मीणा, कीर्ति राठौड, राठौड अधिषाषी अभियन्ता राजेन्द्र कुमार, अति0 मुख्य अभियन्ता सुनील कुमार सिंघल न्यास के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.