पटना-कोटा ट्रेन एक दिन लेट अवध भी 26 घंटे देरी से आई

( 4273 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 17 09:10

कोटा | सोमवारकी पटना-कोटा ट्रेन मंगलवार को शाम को 4 बजे कोटा पहुंची। ये ट्रेन 26 घंटे लेट रही। वापसी में कोटा से पटना के लिए ट्रेन शाम 5 बजे रवाना कर दी गई। अवध एक्सप्रेस, मरुसागर एक्सप्रेस, त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन घंटों देरी से चली। लंबी दूरी के ट्रेनों के लेट चलने से यात्री अधिक परेशान हुए। सोमवार की पटना-कोटा ट्रेन को दोपहर 12.50 बजे कोटा पहुंचना था, लेकिन ट्रेन लेट होती चली गई। ट्रेन 26 घंटे लेट पहुंची। इस ट्रेन के कोटा आने का समय रेलवे प्रशासन मथुरा के बाद ही बताना शुरू करता है। क्योंकि कोटा मंडल को ट्रेन मिलने के बाद उसकी स्थिति के बारे में सूचना रेलवे स्टेशनों पर दी जाती है। पहले ट्रेन अनिश्चितकालीन देरी से बताई जाती है। मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से कोटा आई। त्रिवेंद्रम से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन 1 घंटे 50 मिनट देरी से आई। बांद्रा से गोरखपुर जाने वाली अवध एक्सप्रेस एक घंटा त्रिवेंद्रम से अजमेर जाने वाली मरुसागर एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से चली।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.