दीपावली और अन्नकूट महोत्सव की तैयारी शुरू

( 5783 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 17 18:10

उदयपुर / हिरण मगरी सेक्टर ११ स्थित पशुपतिनाथ मन्दिर परिसर (अग्रवाल धर्मशाला के पिछे ) स्थित महालक्ष्मी मन्दिर में धनतेरस से खेखरे तक दर्शनार्थियों हेतु मंदिर परिसर खुला रहेगा। इन दिनों लक्ष्मी जी की चारो पहर की आरती धूम धाम के साथ की जायेगीं। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य विद्युत सज्जा की गई। मंदिर के सभागार तथा प्रवेश द्वार को रंग-बिरंगी लाईटों से सजा दिया गया है। १९ अक्टुबर को सुबह गंगाजल, गुड, दुध, दही, शहद, इत्र व गुलाब जल के अलावा विभिन्न प्रकार के फूलों से महा स्नान कराया जाएगा। महालक्ष्मी माता को नए वस्त्र व फूलों से सजाकर पंचा मेवा को भोग लगाया जायेगा।मन्दिर के पूजारी पं. राजेश आमेटा ने बताया कि दीपावली पर्व पर विशेष श्रृंगार किया जायेगा तथा विशेष भोग धराया जाकर ५०१ दीपक की महाआरती की जायेगीं महिला समिति की ओर से भजन कीर्तन का भी आयोजन किये जायेंगे।
अन्नकूट महाप्रसाद उत्सव २५ को सचिव भंवर सिंह चौधरी ने बताया कि २५ अक्टुबर बुधवार को अन्नकूट महाप्रसाद उत्सव का आयोजन किया जायेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.