इंग्लैंड के कोच ने कहा, खिलाड़ी आत्ममुग्ध नहीं होंगे

( 10241 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 17 11:10

कोलकाता, इंग्लैंड के मुख्य कोच स्टीव कूपर ने जोर दिया कि उनकी टीम ग्रुप एफ में शीर्ष पर रहने से आत्ममुग्ध नहीं होगी और वे मंगलवार को जापान के खिलाफ होने वाले प्री द्रार्टरफाइनल के अलावा कुछ और नहीं सोच रहे हैं। इंग्लैंड ने बीती रात इराक को 4-0 से शिकस्त दी। इस जीत के बाद कूपर ने कहा, हमारे लिये सब कुछ सामान्य ही होगा, हमें अपने खेल को देखना होगा और आराम करके उबरना होगा। हमें मजबूत टीम जापान के खिलाफ तैयार होना होगा।
हमारे पास रणनीति बनाने के लिये दो दिन हैं। उन्होंने कहा, खिलाड़ियों की मुश्किल ग्रुप में शीर्ष पर रहने से काफी प्रशंसा होगी। लेकिन कोईं भी आत्ममुग्ध नहीं होगा। इंग्लैंड ने तीनों मुकाबले जीते और उसने केवल दो गोल गंवाये और 11 गोल दागे। कूपर ने कहा, यह एक के बाद एक कदम उठाने की प्रािया है। हम निश्चित रूप से द्रालीफाईं करके खुश हैं जिससे हमने नौ अंक जुटाये और 11 गोल दागे जबकि दो गोल गंवाये। यह शानदार है। पहला उद्देश्य नाकआउट में द्रालीफाईं करने का था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.