पूर्वोत्तर के 8 राज्यों उत्पादों की प्रदशर्नी एक छत के नीचे

( 12499 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 17 20:10

पूर्वोत्तर के 8 राज्यों उत्पादों की प्रदशर्नी एक छत के नीचे उदयपुर। उत्तर पूर्वीर् क्षेत्र् विकास मंत्रलय तथा पूर्वत्तर हस्तशल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड नईदिल्ली की ओर से आज सहेली मार्ग स्थित लेकवे एस्टेट में पूर्वोत्तर क्षेत्र् के 8 राज्यों में बनने वाले विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदशर्नी का आज महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कोठारी ने प्रदशर्नी का अवलोकन करते हुए कहा कि इस प्रदशर्नी के जरिये शहर के लोग पूर्वोत्तर क्षेत्रें के उत्पादों से परिचित होंगे और यही भारतीय परम्परा है।
हथकरघा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधक एम.सी.जोशी ने बताया कि प्रदशर्नी 13 से 22 अक्टूबर तक चलेगी। इस प्रदशर्नी में बांस एवं बेत से बने हुए सोफा सेट,कुर्सियां,टोकरिया, मुड्डे, असम हेण्डलूम व सिल्क एवं मूंगा साडी,मणिपुरी सिल्क, कॉटन साडयंा, सूट, दुपट्टे, मफलर, जैकेट,वेस्ट कोट सहित दैनदिनी में काम आने वाली वस्तुएं उपलब्ध है।
जोशी ने बताया कि इस प्रदशर्नी में आसाम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम,नगालैण्ड, सिक्किम एवं त्र्पिुरा राज्यों दस्तकारों एवं हस्तशल्पियों द्वारा तैयार किये गये उत्पाद वाजिब दामों में उपलब्ध है। निगम कलाकरों एवं बुनकरों से सीधे हथकरघा व हस्तशल्प की वस्तुएं खरीद कर उसे आमजन तक पंहुचाता है। प्रदशर्नी प्रतिदिन प्रातः 10 से रात्र् 8 बजे तक चलेगी। निगम द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार की 70 से 80 प्रदशर्नियंा आयोजित की जाती है। जिसमें 5 हजार से अधिक कलाकारों को विपणन की सुविधायें उपलब्ध करायी जाती है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.