हार-जीत की चिंता न करे विद्यार्थी मेहनत को महत्व देंः प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत

( 8859 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 17 17:10

उदयपुर जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के अन्तर महाविद्यालयी प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को कम्प्युटर एण्ड आई टी. विभाग में हुआ। निदेशक डॉ. मनीष श्रीमाली ने बताया कि मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने खिलाडियों से कहा कि हार-जीत की परवाह किये बिना अपने द्वारा किए गए परिश्रम को ज्यादा महत्व दें। कॉलेज जीवन में किया गया परिश्रम चाहे वह खेल का मैदान हो या स्टेज किसी भी एक्टीविटी में भाग लेना हो पढाई मे अच्छा करना सारी चींजे भविष्य के लिए तैयार करती है। उन्होने विद्यार्थियों से बडे सपने देखने लक्ष्य निर्धारित करने और स्वयं की योग्यतानुसार ईमानदारी से मेहनत करने की सलाह भी दी। प्रतियोगिता में केरम, टीटी, सतरंज, वॉलीवाल, बेडमिन्टन, बास्केट बॉल, हेण्डबोल स्पर्धाएं प्रारम्भ हुई। डॉ. दिनेश श्रीमाली, डॉ. गौरव गर्ग, पंकज श्रीमाली, दिलीप चौधरी सहित कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.