अफगानिस्तान में अमेरिकी बमबारी बढ़ी

( 10394 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 17 09:10

बमबारी में बढ़ोतरी ट्रंप की रणनीति का एक हिस्सा है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अफगानिस्तान के संबंध में बनाई गई नई रणनीति के तहत आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी तेज कर दी गई है। यहां वर्ष 2010 के बाद से ऐसी बमबारी नहीं देखी गई।
उदाहरण के लिए इस वर्ष अगस्त में अफगानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में विमानों द्वारा बम गिराने की 503 घटनाएं हुई थी और सितम्बर में यह आंकड़ा बढ़कर 751 तक पहुंच गया, जो पहले की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है। सेना के आंकड़ों के अनुसार पिछले सात वर्षो में किसी एक माह का यह सबसे अधिक आंकड़ा भी है। अमेरिकी वायुसेना ने अपनी मासिक रिपोर्ट में बताया, विमानों द्वारा बम गिराए जाने की घटनाओं में बढ़ोतरी राष्ट्रपति की रणनीति का ही एक हिस्सा है जिससे अफगानिस्तान की स्थिरता एवं सुरक्षा के लिए खतरा बने आतंकी समूहों को लक्ष्य बनाया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी काबुल के उत्तर में बगराम वायु सैनिक ठिकाने पर छह और एफ 16 लडाकू विमानों को तैनात किया गया है फारस की खाड़ी से अफगानिस्तान की तरफ उड़ान भरने के लिए अतिरिक्त बी- 52 बमवर्षक विमानों को लगाया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.