छात्रों ने सीखें आत्म सुरक्षा के गुर

( 4039 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 17 06:10

आत्म सुरक्षा में पारंगत होगी ग्रामीण महिलाएँ- प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुरजनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक डिपार्टमेन्ट ऑफ कम्प्युटर साइंस एण्ड आई.टी. विभाग में मंगलवार को वंदे मातरम्, मार्शल आर्ट संस्थान की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को जूडो तथा आत्म रक्षा के गुर सीखाये गये। वंदे मातरम् ग्रुप के किशन कुमार ने छात्र-छात्राओं को जूडो, कराटे सिखाये। इसका उद्देश्य महिलाओं में आत्म विश्वास बढाना है। निदेशक डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. दिनेश श्रीमाली, डॉ. भारत सिंह देवड, डॉ. प्रदीप सिंह शेखावत सहित बीसीए, एमसीए, पीजीडीसीए के छात्र उपस्थिति थे।
आत्म सुरक्षा में पारंगत होगी ग्रामीण महिलाएँ - कुलपति प्रो.एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक केन्द्रों पर छात्राओं और महिलाओं के लिए आत्म रक्षा के लिए कक्षाएं लगाई जायेगी। बेटी-बचाओ, बेटी-पढाओं योजना के तहत बालिका शिक्षा सर्वे, जनजागरूकता रेली, नुक्कड नाटक, स्वास्थ्य परीक्षण, पर्यावरण संरक्षण आदि कार्य किए जायेंगे। जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जायेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.