हिन्दी सप्ताह के आयोजन आशु भाषण में दुर्गेश

( 11192 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 17 07:09

उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र् सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित हिन्दी पखवाडे के अंतर्गत केन्द्र के मुख्यालय पर अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके परिणाम सोमवार को घोषित किये गये। इनमें आशु भाषण प्रतियेगिता में दुर्गेश चांदवानी, हिन्दी टिप्पण लेखन में प्रवीण भटनागर तथा प्रश्नोत्तरी में कल्याण सिंह चुण्डावत प्रथम स्थान पर रहे।
केन्द्र निदेशक श्री फुरकान खान ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र में विगत 7 से 14 सितम्बर तक आयोजित हिन्दी सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत केन्द्र के अधिकारियों व सहायक कर्मचारियों के लिए विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। अधिकारी वर्ग में आयोजित आशु भाषण प्रतियोगिता में दुर्गेश चांदवानी प्रथम, तनेराज सिंह सोढा द्वितीय तथा कल्याण सिंह चुण्डावत तृतीय स्थान पर रहे। हिन्दी टिप्पणी लेखन स्पर्धा में प्रवीण भटनागर ने प्रथम, दुर्गेश चांदवानी ने द्वितीय व कल्याण सिंह चुण्डावत ने तृतय स्थान प्राप्त किया। अधिकरी वर्ग में ही प्रश्नोत्तरी में कल्याण सिंह चुण्डावत प्रथम, प्रवीण भटनागर द्वितीय तथा दुर्गेश चांदवानी तृतीय स्थान पर रहे।
सहायक कर्मचारियों के लिये आयोजित हिन्दी वाचन स्पर्धा में शकील मोहम्मद प्रथम, मुकेश कुमार द्वितीय तथा शंकर लाल गमेी तृतीय रहे। इसी वर्ग में श्रुत लेखन में शकील मोहम्मद जहां प्रथम रहे वहीं मुकेश कुमार व शंकर लाल गमेती क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रतियोगिताओं में हीरालाल औदीच्य, राकेश मेहता, प्रभुलाल गायरी, मांगीलाल कुम्हार, लील राम गमेती व मेहमूद अहमद को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.