विद्यापीठ में रिसर्च और इंविटेशन प्रोग्राम होगी प्राथमिकता प्रो.. सारंगदेवोत

( 2399 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 17 08:09

उदयपुर / जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने शुक्रवार को विद्यापीठ के समस्त डीन, डायरेक्टर एवं लेखा शाखा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होने कहा कि वर्ष २०१७ जन शिक्षण एवं विस्तार निदेशालय के अन्तर्गत संचालित जन भारती केन्द्रों पर नए पाठ्यक्रमों को लागू करना है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों की समस्याओं को भी प्राथमिकता से लिया जाएगा वही आमंत्रित कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न विकास के नए आयामों को तलाशा जाएगा विद्यापीठ में रिसर्च बेस प्रोग्राम और इंविटेशन प्रोग्राम व रिसर्च प्रोजेक्ट पर ज्यादा जोर दिया जाएगा सभी विभागों में अधिक से अधिक रिसर्च तथा ओरियन्टेशन प्रोग्राम पर ध्यान दिया जायेगा। उन्होने कहा कि विद्यापीठ में भी सभी कार्यो का भुगतान कैशलेस पद्धति से शुरू कर दिया गया है। साथ ही वर्ष २०१७ में शिक्षा, कला, प्रबन्ध, कामर्स, कम्प्यूटर, एवं आईटी, सोशल वर्क, व पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट, चिकित्सा से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय तथा अर्न्तराष्ट्रीय सेमीनारों का आयोजन किया जायेगां। युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार दिलाने हेतु विद्यापीठ विश्वविद्यालय एवं आईएल एण्ड एफएस स्किल डवलपमेंट कारर्पोरेशन एवं स्किल इंक कि स्कील डवलपमेंट इस्टीट्यूट में एक नई शिक्षा पद्ति नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेम वर्क ( एनएसक्यूएफ ) पर आधारित पाठ्यक्रम शुरू कर दिये गये जेा कि भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय तथा सेक्टर स्किल काउन्सिल द्वारा प्रमाणित होंगे जिनकी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रेाजगार हेतु मान्यता होगी। बैठक में पीजी डीन प्रों. जी.एम. मेहता, वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ. हरीश शर्मा, प्रो. सुमन पामेचा, प्रो. एस.के. मिश्रा, प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, प्रो. मनीष श्रीमाली, डॉ. अलक नन्दा शर्मा, डॉ. शशि चितौडा, डॉ. धीरज प्रकाश जोशी, डॉ. अर्पणा श्रीवास्तव, डॉ. दीपक व्यास, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. भवानीपाल सिंह राठोड, प्रो. आरपी नारायणीवाल, ने अपने विभाग की जानकारी देते हुए भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.