ना ऑपरेशन, ना रेडिएशन और बच्चे का हटाया लिम्फोमा कैंसर

( 3384 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 17 07:07

उदयपुर । जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में बारह साल के बच्चे को लिम्फोमा कैंसर पाया गया। यह करीब दस लाख में से एक बच्चे को होता है। इस बच्चे का उपचार बिना किसी ऑपरेशन और बिना किसी रेडिएशन के किया गया।
ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि जगदीश (१२) के चेहरे पर करीब डेढ साल से गठान हो गई थी। हालत यह थी कि उसके चेहरे पर ११ गुणा ११ गुणा १६ सेंटी मीटर का मांस लटक रहा था। बायोप्सी कराने पर यह लिम्फोमा कैंसर पाया गया। जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में मेडिकल कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज यू महाजन को दिखाने व बायोप्सी के बाद लिम्फोमा कैंसर का पता चलने पर इस बच्चे को कीमो थैरेपी दी गई। इससे अब बिना चीरा लगाए, ऑपरेशन किए और रेडिएशन दिए इस बच्चे का यह कैंसर समाप्त हो गया। डॉ. महाजन के अनुसार लिम्फोमा कैंसर ब्लड कैंसर का स्वरूप होता है। यह आम तौर पर बडों में पाया जाता है। यह ईबीवी वायरस के कारण होता है। यह वायरस दस लाख बच्चों में से एक को मिलता है। इस बच्चे में वायरस के कारण कैंसर काफी बढ गया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.