डाँ० अरविन्दर सिंह का नेशनल कान्फ्रेन्स में व्याख्यान

( 6477 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 17 08:06

डाँ० अरविन्दर सिंह का नेशनल कान्फ्रेन्स में व्याख्यान अर्थ डायग्नोस्टिक्स के सी.ई.ओ. डाँ० अरविन्दर सिंह ने मुम्बई में नेशनल कान्फ्रेन्स में खुन की कमी (एनिमिया) पर व्याख्यान दिया। डॉ सिंह ने बताया कि किस प्रकार ’’रेटिकूलोसाइट’’ पेरामीटर के द्वारा बिना किसी दर्द के हड्डी में इन्जेक्षन लगाये बिना एनिमिया की सही डायग्नोसिस और दवाईंयों के प्रभाव का सटीक एवं सही अध्ययन किया जा सकता है। डाँ सिंह ने अपने शोध, मेडिकल रिसर्च पेपर को प्रजेन्ट करके बताया कि किस प्रकार ऑटोमेशन द्वारा सही जाँच करके प्रभावी इलाज किया जा सकता है। डाँ सिंह ने जोर दिया कि जॉचों में मानवीय भूल खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए उचित क्वालिटी कंट्रोल द्वारा ऑटोमेशन से ही सही परिणाम प्राप्त किये जा सकते है। डाँ. सिंह को जापानी कम्पनी Horiba तथा एसोसिएशन ऑफ प्रेक्टिसिंग पैथोलो जिस्ट ऑफ इंडिया (APPI) द्वारा आमंत्रित एवं सम्मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.