स्वामी भक्त चेटक की महाआरती व अखाडों का प्रदर्शन

( 16363 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 17 08:05

प्रताप के प्रिय चेतक का किया पूजन

स्वामी भक्त चेटक की महाआरती व अखाडों का प्रदर्शन उदयपुर । वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती समारोह को लेकर नगर निगम तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के छठे दिन शुक्रवार को प्रातः ०९ बजे राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा, पन्नाधाय सेवा संस्थान, राजपूत मेडिकल रिलीफ सोसायटी, की ओर से गोवर्धन विलास तालाब स्थित जहाज नुमा टापू पर मॉ पन्नाधाय की पूजा अर्चना, गोष्ठी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महापौर चन्द्र सिंह कोठारी विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भटृ,,, तेजसिंह बांसी,, संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, महामंत्री कुन्दन सिंह मुरोली दिलीप सिंह बान्सी, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बौहेडा, कमलेन्द्र सिंह पंवार, अजय सिंह पहल चन्द्रवीर सिंह करेलिया, थे। बीएन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की ओर से प्रताप नगर स्थित सहकारी उपभोक्ता पर परिसर में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। अध्यक्ष युवराज सिंह झाला ने बताया कि मुख्य अतिथि तेजसिंह जी वांसी समारोह में ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव नगेन्द्र सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष भवानीपाल सिंह रूपाहेली, सिद्धराज सिंह राठौड,नकुल सिंह भाटी, दिलीप सिंह बांसी, सहित अनेक कार्यकर्ता एवं समाजजन ने महाराणा प्रताप को नमन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रताप का व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमारे लिए सदा प्रेरणा स्पद रहा है। महाराणा प्रताप को देश व व्यक्ति के आत्म सम्मान एवं देश प्रेम, स्वतंत्रता एवं वीरता के लिए जाना जाता है। देश के युवाअेां को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
शाम को बजरंग सेना, ओम बन्ना सेवा संस्थान प्रताप पुंजा शस्त्र कला प्रशिक्षण देवाली, के तत्वावधान में चेटक सर्कल स्थित चेटक अश्व पूजन व महाआरती की गई। कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना तथा भाजपा राजस्थान की कार्यशाला प्रभारी हरिहरलाल पारिक, अध्यक्षता महापौर चन्द्र सिंह कोठारी विशिष्ठ अतिथि आलेाक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भटृ,,, तेजसिंह बांसी,, संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, दिलिप सिंह बांसी थे। महेन्द्र सिंह चौहान,, सुनील कालरा, कर्णसिंह राठौड,, दिपक मेनारिया, हेमेन्द्र कुमावत, अभिषेक मेनारिया, कानसिंह गौड, यशवन्त सिंह जगत, उदयसिंह देवडा, पुखराज पुरोहित, शिवसिंह सोलंकी, गोपालसिंह तितरडी, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, महामंत्री कृष्णकांत कुमावत ने अपना सहयोग दिया। अपने उद्बधन ने कहा कि प्रताप का नाम इतिहास में ही नहीं सम्पूर्ण संसार में स्वदेश प्रेम, स्वतंत्रता, सर्वधर्म सम्भाव के लिए जाना जाता है। भारत के नौजवान पीढी को इनके समर्पण से सीख लेनी चाहिए।
अखाडा प्रदर्शन व हेरतअंगेज कारनामे ः
वीर हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला के उस्ताद नरेन्द्र सोनी तथा फतेहसिंह राठौड के नेतृत्व में तलवारबाजी, मुग्दर प्रदर्शन, डॉलर, मुंह से वेन खींचना आदि प्रदर्शन किये गये।
आज के आयोजन ः-
पर्यटको के भाल पर होगा हल्दी घाटी की पवित्र माटी का तिलक एवं शाम को ४७७ दीपक प्रज्जवलित
कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि शनिवार को प्रात ०७ बजे लायंस क्लब महाराणा की ओर से सिटी रेल्वे स्टेशन पर पर्यटकों का हल्दी घाटी की माटी से तिलक कर स्वागत किया जायेगा। प्रातः १० बजे विश्व हिन्दू परिषद, धर्म प्रसार विभाग, युवा शक्ति मंच द्वारा उदियपोल स्थित महाराणा उदय सिंह की प्रतिमा पर दूग्धाभिषेक एवं माल्यार्पण, सायं ०६ बजे श्री राजपूत करणी सेना की ओर से नगर निगम शोर्य दीर्घा के बाहर भव्य आतिशबाजी की जायेगी। सायं ०७ बजे भारतीय जनता पार्टी राणा प्रताप मंडल के अध्यक्ष मनोहर चौधरी के नेतृत्वप में प्रतापनगर स्थित उपभोक्ता भंडार के बाहर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति का दुग्धाभिषक एवं ४७७ दीपक प्रज्जवलित किए जायेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.