गांधी ग्राउंड में लगा स्तन व सर्वाइकल केंसर जांच शिविर

( 3689 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Dec, 16 20:12

कैंसर की जांच डॉ. ममता लोढा ने करते हुए 99 रोगियों की स्क्रीनिंग की। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने जीबीएच के काउंटर पर पहुंचकर जानकारी ली व एनसीडी प्रोग्राम की सराहना की।


उदयपुर। जीबीएच मेमोरियल केंसर हॉस्पीटल व जीबीएच जनरल हॉस्पीटल की ओर से बुधवार को गांधी ग्राउंड में स्तन व सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एन बैरवा के निर्देशन में लगे निशुल्क जांच शिविर में प्रमुख रूप से जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल के डॉ. ममता लोढा, डॉ. कुरेश बंबोरा, डॉ. मनोज महाजन ने सेवाएं दी। स्तन कैंसर की जांच डॉ. ममता लोढा ने करते हुए 99 रोगियों की स्क्रीनिंग की। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने जीबीएच के काउंटर पर पहुंचकर जानकारी ली व एनसीडी प्रोग्राम की सराहना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.