पंचायत समिति बड़गांव की कविता ग्राम पंचायत ओडीएफ घोषित
( 24571 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 16 08:08
उदयपुरजिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 30 दिन में 30 पंचायत ओडीएफ घोषित करने के लक्ष्य को लेकर संचालित कार्यक्रम युद्धस्तर पर जारी है। इसी के तहत शुक्रवार को जिले की बड़गांव पंचायत समिति की कविता ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त होने का गौरव प्राप्त हुआ।
इस लक्ष्य की प्राप्ति पर गांव में हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया गया व समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत समिति बड़गांव के प्रधान खूबीलाल पालीवाल थे। उन्होंने सरपंच एवं उनकी टीम को बधाई दी। समारोह में उपप्रधान उषा डांगी, तहसीलदार फूलसिंह सोलंकी, विकास अधिकारी धनपत सिंह व आईसीआईसीआर के प्रमुख श्री बोलिया सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
गांव के सरपंच देवीलाल पालीवाल ने अपने जोश एवं जुनून के साथ समस्त ग्रामवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इस कार्य को अंजाम दिया।
उल्लेखनीय है कि सरपंच पालीवाल नेशनल स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके है और उनकी इसी स्फूर्ति एवं युवाओं के साथ बेहतर तालमेल ने यह कार्य बड़ी बखूबी से पूर्ण किया। इस अवसर पर अतिथियों ने समस्त ग्रामवासियों को अब खुले में शौच नहीं करने व नवनिर्मित शौचालय के सदुपयोग की शपथ दिलाई।
--000--
साभार : Dr.Deepak Acharya
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.