फर्जी एनकाउन्टर के विरोध में दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

( 19830 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 16 16:06

उदयपुर / मेवाड क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरूवार को जेसलमेर में बेगुनाह चतुर सिंह की पुलिस द्वारा हत्या करने के विरोध में जिलाधीश कार्यालय के बाहर जैसलमेर पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारे बारे कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया गया। शहर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि जैसलमेंर पुलिस द्वारा २५ जून की मध्यरात्रि को फर्जी एनकाउंटर के जरिये साजिस के तहस उनकी हत्या की गई। इस जघन्य हत्या कांड की जांच सीबीआई से करवाने तथा दोषी पुलिस अधिक्षक को निलम्बित करने की मांग को लेकर यह ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर प्रेम सिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहडा, दिलिप सिंह बांसी, महामंत्री कुंदन सिंह मुरोली, गजपाल सिंह राठौड, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, राजदीप सिंह नेतावल, कृष्णपाल सिंह चुण्डावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.