कोचिंग में कोटा ने देश में फिर लहराया परचम

( 17635 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jun, 16 15:06

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, लेखक एवं पत्रकार

कोटा । जेईई एडवांस एवं एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के हाल ही में घोशित परिणामों में कोचिंग में कोटा ने देश में फिर से अपना परचम लहराया। जेईई एडवांस में जहां कोटा के एलेन इंस्टीट्यूट के टॉप थ्री सहित चार टॉपर रहे, वहीं एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में भी अखिल भारतीय स्तर पर टॉप १० में से ८ पर कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढने वाले छात्रों का कब्जा रहा। यह उल्लेखनीय है कि कोटा के कोचिंग संस्थान बंसल इंस्टीट्यूट का विद्यार्थी गत वर्श के इंजीनियरिंग परीक्षा परिणामों में टॉप रहा था। कहना न होगा कि पिछले कई वर्शों से इस शहर के कोचिंग संस्थानों ने जो स्थान देश में बनाया था, उसे इस वर्श की परीक्षा परिणामों में भी कायम रखा। यही कारण है कि अच्छे परिणामों को देखते हुए देश के कोने-कोने से हर वर्श बडी संख्या में विद्यार्थी यहां कोचिंग के लिए आते हैं।
जेईई एडवांस के परीक्षा परिणामों में कोटा एलेन इंस्टीट्यूट का जयपुर का विद्यार्थी अमन बंसल पहले स्थान पर रहा, जबकि चण्डीगढ का रहने वाला भावेश ढींगरा दूसरे एवं जयपुर का कुणाल गोयल तीसरे स्थान पर रहा। इंस्टीट्यूट के लिए और कोटा के लिए गर्व की बात है कि एक ही इंस्टीट्यूट से परिणाम में प्रथम तीन स्थानों पर यहां के पढने वाले विद्यार्थी आए। इसी इंस्टीट्यूट के गौरव डीडवानिया, जो जयपुर का रहने वाला है, ने नवां स्थान प्राप्त किया। अमन बंसल ने ३७२ में ३२० अंक प्राप्त कर टॉप किया। दूसरे स्थान पर रहने वाले भावेश ढींगरा ने ३१२ एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले कुणाल गोयल ने ३१० अंक प्राप्त किए। महिला वर्ग में कोटा की रिया सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया, जिसे १३३वीं रैंक प्राप्त हुई।
इंजीनियरिंग की इस परीक्षा में कोटा ने फिर से इतिहास बनाया तथा एलेन इंस्टीट्यूट के टॉप १०० में से २५ बच्चों ने अपना स्थान बनाया। परिणाम की घोशणा के साथ ही कोटा में जष्न का माहौल बन गया। कोचिंग विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और संस्थान के फैकल्टी मेम्बर्स की मेहनत का ही परिणाम रहा कि देश में कोटा अपना स्थान बनाए रख सका। सफल हुए विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों व माता-पिता को देते हुए कहा कि आत्मविष्वास केसाथ नियमित अध्ययन से ही सफलता संभव हुई है।
जेईई एडवांस परीक्षा में लाजवाब सफलता प्राप्त करने के साथ ही ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में भी टॉप १० में से ८ स्थान कोटा के संस्थानों ने प्राप्त कर इन संस्थानों एवं सफल विद्यार्थियों ने फिर से एक इतिहास रचा। इस परीक्षा में एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट के निखिल बाजिया ने दूसरा स्थान, लज्जा ने तीसरी रैंक, ए. संजीव झा ने चौथी रैंक, मृदुल शर्मा ने पांचवी रैंक, हेत षाह ने छठवीं रैंक, ऐष्वर्या गुप्ता ने सातवीं रैंक, कुषाग्र पाण्डे ने आठवीं एवं एकांश गोयल ने नवीं रैंक प्राप्त की। एलेन इंस्टीट्यूट में इस बेहतर परिणाम के बाद देर रात तक जष्न मनाया गया। बच्चे ढोल-नगाडों पर नाचे तथा टॉपर्स को केक खिलाकर बधाई दी गई। संस्थान के निदेशक बृजेश माहेष्वरी ने सफलता का श्रेय छात्रों की लगन और फैकल्टी की मेहनत को दिया। कह सकते हैं कि कोचिंग नगरी के नाम से देश में विख्यात कोटा नगरी इस वर्श के अब तक घोशित परीक्षा परिणामों में खरी उतरी।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.