भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से 16 प्राइवेट अस्पताल भी जुड़ चुके

( 13550 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Mar, 16 09:03

जिलेमें भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से 16 प्राइवेट अस्पताल भी जुड़ चुके हैं। इसमें मरीजों को विभिन्न पैकेज के जरिए निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल रहा है। योजना के संबंध में कलेक्टर की बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आने वाले निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कलेक्टर ने योजना के लिए प्रचार प्रसार संबंधी कार्यों को गति देने की बात कही।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. संजीव टांक ने बताया कि गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भीलों का बेदला, पेसिफिक चिकित्सा संस्थान उमरड़ा, अरावली हॉस्पिटल अंबामाता, मां गायत्री हॉस्पिटल उदयपुर रोड, सलूंबर, मां गायत्री हॉस्पिटल एयरपोर्ट रोड, मेवाड़ हॉस्पिटल, विनायक हॉस्पिटल सलूंबर, सनराइज हॉस्पिटल उदयपुर, ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय मधुबन, कल्पना नर्सिंग होम, संजीवनी हॉस्पिटल, शांति राज हॉस्पिटल, किडनी केयर हॉस्पिटल, चौधरी हॉस्पिटल, जय दृष्टि नेत्र चिकित्सालय में योजना के तहत कैशलेस इलाज किया जा रहा है। बैठक में मौजूद न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के जिला सहायक वी के लठा ने मौके पर सभी भुगतान राशि को लेकर रही परेशानियों का निस्तारण किया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.