जिओनी ने लॉन्च किया S6, कीमत 19,999 रुपये

( 35013 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 16 09:02

नयी दिल्ली: चीन की प्रमुख मोबाइल कंपनी जियोनी ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन जियोनी एस6 बाजार में पेश किया है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है.कंपनी के बयान के अनुसार जियोनी एस6 उसका पहला वीओएलटीई प्रौद्योगिकी आधारित स्मार्टफोन है. यह प्रौद्योगिकी वायस व वीडियो काल की गुणवत्ता को बेहतर बनाती है. जियोनी एस6 फ्लिपकार्ट पर आनलाइन के साथ साथ प्रमुख खुदरा बिक्री केंद्रों में उपलब्ध होगा.

एंड्रायड 5.1 आधारित जियोनी एस6 में 1.3 गीगाहर्ट्ज का ओक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम व 32 जीबी मैमोरी है. इसमें गोरिला ग्लास 3, 13एमपी का कैमरा है. इसमें टाइप सी प्लगइन तथा 3150 एमएएच की बैटरी है.बयान के अनुसार जियोनी एस6 में एएमआई लॉक व एएमआई नोट जैसे कई फीचर हैं

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.