मुकेश सुखवाल बने ग्राण्ड मास्टर एवं रेन्शी

( 4213 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Oct, 15 11:10

मुकेश सुखवाल बने ग्राण्ड मास्टर एवं रेन्शी उदयपुर । कराटे में उल्लेखनीय योगदान देने,बेहतरीन प्रदर्शन करने व कराटे की पांचवी उग्री ब्लैक बेल्ट हासिल करने पर अब तक सेन्साए रहे ग्लोबल मार्शल आर्ट एकेडमी के चीफ टेक्निकल डारयेक्टर मुकेश कुमार सुखवाल को हाल ही में जालंधर में सम्पन्न हुई प्रथम तीन दिवसीय साउथ ओपन अन्तर्राष्ट्रीय कराटे चेम्पियनशीप में गाण्ड मास्टर अवार्ड एवं रेन्शी उपाधि से सम्मानित किया गया।
कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष रूपलाल चौहान ने बताया कि उक्त अवार्ड गो-जू-रियो के अध्यक्ष एवं ग्रान्ड मास्टर एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष हेन शीन के.अनंथन ने एशियन गो-जू-रियो कराटे फेडरेशन के मुख्य रेफरी एवं जज पैनल में शामिल हुए मुकेश सुखवाल को प्रदान किये। इस अवसर पर उदयपुर के दो कराटे खिलाडी प्राची साहू एवं अनिल शर्मा को रेफरी सेमिनार उतीर्ण करने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि इस अन्तर्राष्ट्रीय परीक्षा में एशिया क्षेत्र से 46 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें से 12 खिलाडियों ने परीक्षा उतीर्ण की। सफल परीक्षार्थी वर्ष 2016 म मलेशिया एंव इण्डोनेशिया में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रेफरी एंव जज के रूप में अपनी सेवायें देंगे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.